चचेरे भाई के साथ ललिता घाट पर नहाते समय युवक की डूबने से मौत

वाराणसी। ललिता घाट पर रविवार को गंगा में नहाते समय 18 वर्षीय रवि पटेल की मौत हो गई। वह मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के सरकारीपुरा का निवासी था।
बिजली कटौती के कारण घरों में पानी की समस्या थी। इसके चलते विभिन्न मोहल्लों के लोग गंगा स्नान के लिए गंगा घाटों की ओर चले गये थे। रवि भी चचेरे भाई शुभम के साथ नहाने गंगा घाट पहुंचा। ललिता घाट पर कपड़े उतारकर रवि नहाने लगा। वह तैरना नही जानता था। अचानक वह गहरे पानी में डूबने लगा।
यह देख चचेरे भाई शुभम ने शोर मचाया। तब तक वह डूब चुका था। कुछ देर में स्थानी गोताखोर राकेश साहनी, सोनू, अजय, संदीप गंगा में कूदे और उसकी तलाश करने लगे। इसी दौरान एनडीआरएफ के जवान भी आ गये। कुछ देर के प्रयास के बाद रवि को निकाला गया। इसके बाद उसे मारवाड़ी हिंदू अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके डूबने की सूचना पर रोते-बिलखते परिजन पहुंचे। घर में कोहराम मच गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।