संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने दफना दिया शव

वाराणसी। चिरईगांव विकास खण्ड के ग्राम पंचायत उमरहां निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार उमरहां निवासी 26 वर्षीय युवक ने पिछले बुधवार को जहरीले पदार्थ खा लिया था।
स्थिति खराब होने पर परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां शुक्रवार की देर शाम उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिये शव को दफन कर दिया। अफजाल हाशमी दो भाईयों में बड़ा था।
उसकी शादी हो चुकी थी। इस बाबत चौकी प्रभारी चिरईगांव का कहना है कि शनिवार को जानकारी मिली। लेकिन शव को शुक्रवार को ही दफन कर दिया गया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।