बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में युवकों का हंगामा, बिहार के मंत्री का करीबी बताकर डॉक्टरों से बदसलूकी, केस दर्ज
इस घटना के बाद ट्रॉमा सेंटर प्रशासन ने लंका थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराया है. आईएमएस बीएचयू के रेजिडेंट ने इस घटना से नाराज होकर स्वास्थ्य मंत्री, पीएमओ, मुख्यमंत्री कार्यालय, वाराणसी के पुलिस आयुक्त, डीजीपी को एक्स पर सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है।
चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिवप्रकाश सिंह ने कहा कि तहरीर को कार्रवाई के लिए लंका थाने भेज दिया गया है। लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर बिहार के कैमूर निवासी विवेक राय और आशीष कुमार पांडेय के खिलाफ मारपीट, धमकी, और गाली-गलौच के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।