युवा कांग्रेस वाराणसी के आठों विधानसभा में करेगी पौधरोपण, कल कचहरी परिसर से होगा शुभारम्भ

plantation
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। युवा कांग्रेस अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार से पौधरोपण कार्यक्रम शुरू करेगी। इस दौरान वाराणसी जनपद के आठों विधान सभा मे पौध रोपण किया जाएगा। इसके लिए युवा कांग्रेस ने रोडमैप तैयार कर लिया है।

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व अधिवक्ता विकास सिंह ने बताया कि मंगलवार से युवा कांग्रेस पूरे जिले में पौध रोपण कार्यक्रम करने जा रही है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पौधरोपण का वृहद कार्यक्रम पूरे जनपद में किया जाएगा। इस दौरान आठों विधानसभा में बूथ स्तर पर यह पौधरोपण किया जाएगा। ताकि जनपद में पिछले दिनों सड़क विस्तारीकरण और हाईवे निर्माण के दौरान पेड़ो की कटाई कर जो पर्यावरण की क्षति हुई है, उसमें कुछ सुधार हो सके। 

vikas singh

विकास सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य जनपद को हराभरा करना है, ताकि पर्यावरण का संरक्षण हो सके और पक्षियों को इस कंक्रीट के जंगल में जीवित रहने के लिए आसरा मिले। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस ने अपने नेता कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर पौधरोपण करने का जो संकल्प लिया था, अब उसे मूर्त रूप देने जा रही है। 

विगत दिनों 19 जून को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में युवा कांग्रेस से पूरे प्रदेश में बृहद स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम करने का आह्वान किया था। इसी के मद्देनजर युवा कांग्रेस द्वारा वाराणसी जनपद में इस पौधरोपण कार्यक्रम को वृहद स्तर पर किया जाएगा। जिसमें युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव समेत सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहेंगे और इस पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story