सैक्स रैकेट में पकड़े गये युवक, युवतियों की जमानत अर्जी खारिज

वाराणसी। सेक्स रैकेट चलाने के दो अलग-अलग मामलों की सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपितों की जमानत अर्जी खारिज कर दी। मामला लोहता और भेलूपुर थानों से जुड़ा है।
गौरतलब है कि लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव में अनुराग सिंह नामक व्यक्ति के सीमेंट की पाईप बनाने की फैक्ट्री पर पिछले दिनों पुलिस ने छापा मारकर सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। छापे के दौरान खलबली मची थी। चार लोग मौके से भाग निकले लेकिन चार युवतियां और पांच युवक गिरफ्तार कर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया था। इस मामले में आरोपितों की ओर से जमानत अर्जी दाखिल की गई थी। अदालत ने सुनवाई के बाद जमानत अर्जी खारिज कर दी।
इसके अलावा इस खुलासे से एक दिन पहले भेलूपुर थाना क्षेत्र के न्यू कालोनी पटिया मोहल्ले में किराये के मकान में सैक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया था। यहां से चार युवक और चार युवतियां पकड़ी गई थी। इन्हें भी पुलिस ने जेल भेजा है। इन आरोपितों की ओर से भी जमानत अर्जी दाखिल की गई थी। स्पेशल जज भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम देवकांत शुक्ला की अदालत में मामले की गंभीरता को देखते हुए जामनत अर्जी खारिज कर दी। बता दें कि दोनों स्थानों पर काफी दिनों से सैक्स रैकेट चल रहा था। आसपास के लोगों ने तंग आकर पुलिस से शिकायत की थी। दोनों स्थानों से पुलिस ने आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।