चचेरी बहन की शादी में आई किशोरी को ले भागा युवक, रपट दर्ज
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र में आयोजित वैवाहिक समारोह के दौरान 14 वर्षीया किशोरी रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। इस मामले में किशोरी के पिता ने एक युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपित लखनसेनपुर का निवासी अर्जुन गुप्ता बताया गया है।
किशोरी चोलापुर क्षेत्र की रहनेवाली है और वह कपसेठी क्षेत्र स्थित अपने ननिहाल में रहती है। किशोरी अपनी चचेरी बहन की शादी में अपने चोलापुर स्थित घर आई थी। बुधवार की रात जयमाल कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद परिजन किशोरी की तलाश करने लगे तो वह नही मिली। इसके बाद से सभी परेशान हो गये। काफी तलाश के बाद भी किशोरी का पता नही चला तो पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी।
पुलिस ने बताया कि किशोरी की आरोपित अजय गुप्ता से पहले से जान पहचान थी। पता चला कि वह अजय के साथ गई है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस आरोपित युवक के घर और उसके सगे सम्बंधियों के यहां दबिश दे रही है। इसके साथ ही किशोरी और युवक के मोबाइल नम्बर सर्विलांस पर लगाए गए हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।