दोस्तों संग गंगा नहाने गए युवक की डूबने से मौत, एनडीआरफ की मदद से शव को निकलवाया बाहर
वाराणसी। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मुंशी घाट पर नहाते समय एक युवक के अचानक से डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से शव को पानी बाहर निकलवाया।
जानकारी के मुताबिक, मंडुआडीह थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला अभिषेक भारती उर्फ़ पारुल अपने कुछ दोस्तों संग गंगा घाट घूमने आया था। इस दौरान गंगा नदी में नहा रहे थे। देखते ही देखते उसका पांव फिसला और गंगा में स्नान करते करते डूबने लगा।
स्थानीय लोग व मल्लाह जब तक यूज़ बचाने के प्रयास करते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना से घाट पर काफी हड़कंप मचा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाते हुए उसकी शिनाख्त की और परिजनों को सूचित किया। शव को जांच पड़ताल के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।