अस्सी घाट पर संदिग्ध हालात में युवक गंगा में डूबा, परिवार ने मामा और दोस्त पर लगाया आरोप
वाराणसी। भेलुपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अस्सी घाट पर शुक्रवार रात एक 24 वर्षीय युवक गंगा में संदिग्ध परिस्थितियों में डूब गया, जिससे उसके परिवार में हड़कंप मच गया। युवक की पहचान प्रयागराज के कर्नलगंज निवासी आदित्य गोस्वामी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह अपने नानी के घर कपड़े लेने वाराणसी आया था और फिर मिर्जापुर में अपनी बुआ के घर शादी समारोह में जाने की तैयारी कर रहा था।

मृतक की बहन अदिति गोस्वामी ने बताया कि पहले आदित्य गोस्वामी उर्फ़ अमन अपनी नानी के घर पर ही रहता था। वह इस बार प्रयागराज से कपड़े लेने आया था ताकि मिर्जापुर में शादी में शामिल हो सके। अदिति ने बताया कि आदित्य रात में अपने मामा राम जी गोस्वामी उर्फ मिट्ठू और उनके दोस्त बाबू सोनकर के साथ अस्सी घाट पहुंचा था। अदिति का आरोप है कि मामा और उनके दोस्त ने उसे नाव पर ले जाकर गंगा में धक्का दे दिया।

अदिति ने कहा कि यह घटना रात लगभग 10 बजे की है, लेकिन उनके मामा ने इस बात की जानकारी परिवार को रात करीब 2:30 बजे दी। सूचना मिलते ही आदित्य के माता-पिता, चाचा और बुआ अस्सी घाट पहुंचे। पुलिस और एनडीआरएफ टीम को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंचकर आदित्य को खोजने में जुट गए। फिलहाल, पुलिस ने आदित्य के मामा और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक आदित्य का कोई पता नहीं चल सका था।



