ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान, पुलिस ने बाइक के नंबर से की पहचान

VARANASI
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के घमहापुर रेलवे फाटक के पास शनिवार सुबह एक 40 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। रोहनिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई।

मृतक की पहचान राजेंद्र पटेल पुत्र बालकरण पटेल निवासी बच्छाव थाना रोहनिया के रूप में हुई है। मृतक को दो लड़के हैं और वह दो भाइयों में छोटा था। मृतक की पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर काफी पहले से मायके रह रही थी। परिजन इस घटना के बारे में कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि राजेंद्र अपने बहन के घर जाने की बात कहकर घर से निकले थे।

VARANASI

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने युवक को पटरी से दूर हटने के लिए चेताया था, लेकिन युवक ने किसी की बात नहीं सुनी और ट्रेन के सामने कूद गया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल के पास एक पैशन प्रो बाइक खड़ी मिली है, जिसे युवक द्वारा लाने की बात प्रत्यक्षदर्शियों ने कही। पुलिस ने बाइक की जांच की और बाइक के रजिस्ट्रेशन से ही मृतक की पहचान की। 

VARANASI

मोहनसराय चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story