योगी के मंत्री अनिल राजभर ने नीतीश का NDA में किया स्वागत, कहा – 'सुबह का भूला...'
इसी बीच वाराणसी में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने नीतीश कुमार का NDA में स्वागत किया है। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एनडीए में स्वागत है। नीतीश कुमार की घर वापसी हो रही है। इससे बड़ी बात क्या हो सकती है? सुबह का भुला शाम को घर वापस लौट आए, तो उसे भूला नहीं कहते।
मंत्री अनिल राजभर ने INDIA गठबंधन और PDA गठबंधन को लेकर कहा कि कांग्रेस और सपा टूट कर बिखर जाएंगे। सपा और कांग्रेस एक दूसरे पर लाठी चलाते नजर आएंगे और एक दूसरे को चुनाव में गाली देते नजर आएंगे। आप देखते रहिए पहले भी इन लोगों ने गठबंधन किया, लेकिन कितने दिनों तक गठबंधन का साथ रहा आज खुद देख लीजिए।
अनिल राजभर ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में हम लोग 80 की 80 सीट जीतकर माननीय प्रधानमंत्री को देने वाले हैं। अनिल राजभर ने ममता बनर्जी पर तंज करते हुए कहा कि ठीक है इस बार भी हम 75% पश्चिम बंगाल में जीतने जा रहे हैं। पिछले बार के परिणाम में सुधार होने जा रहा है। हम पिछले बार के परिणाम की पुनरावृत्ति नहीं करेंगे, बल्कि कई सीट ज्यादा जीत कर आएंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।