काशी में मोदी हेयर कटिंग सैलून पर योगी स्टाइल के कटिंग फ्री, जानिए अनोखे हेयर कटिंग सैलून की कहानी...

cd
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रयागराज के रहने वाले छोटेलाल वाराणसी में पिछले 5 सालों से रह रहे हैं। वह यहां पर लोगों की फ्री ऑफ कॉस्ट बाल और दाढ़ी बनाने का कार्य करते हैं। उन्होंने अपने चलते फिरते सैलून का नाम काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री के नाम पर रखा है। उन्होंने अपने हेयर सैलून का नाम मोदी हेयर कटिंग सैलून रखा है जो लोगों को बरबस ही अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। 

dc

इतना ही नहीं वह लोगों के बाल योगी स्टाइल में काट रहे हैं। उन्होंने अपने सैलून का नाम मोदी हेयर कटिंग फ्री सैलून योगी स्टाइल में सभी के लिए रखा है और एक बैनर अपने गले में टांग कर घाटों पर घूमते रहते हैं। उन्होंने बताया कि हम घाटों पर घूम- घूम कर लोगों की फ्री सेवा करते हैं।

FC

उन्होंने कहा कि मोक्ष की कामना को लेकर हम काशी आए हैं और काशी में जो भी निःस्वार्थ सेवा करता है उसको मोक्ष अवश्य मिलता है। हम प्रयागराज के रहने वाले हैं, हमारे माता-पिता नहीं है। हमारे भैया भाभी हैं और हम अविवाहित हैं। काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए राजा की संज्ञा दिया और कहां की जब तक रहेंगे केंद्र के राजा मोदी और राज्य के राजा योगी के नाम पर लोगों को फ्री सेवा लोगों को देते रहेंगे। 

DD

उन्होंने आगे कहा कि अभी तक हमने अपने जीवन में ऐसा राजा नहीं देखा। वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि अगर किसी को भी सेवा चाहिए तो हम लोगों को फ्री सेवा देने के लिए उपलब्ध है। हम संकट मोचन के दरबार में रहते हैं। आगे उन्होंने कहा कि अगर किसी के घर सुद्धक है और 10 की संख्या में लोग हैं तो वहां पर भी हम पहुंच कर फ्री सेवा देंगे। उनसे जब पूछा गया कि आप तो लोगों को नि:शुल्क सेवा देते हैं तो भोजन कहां पर करते हैं। 

F

तो उन्होंने बताया कि जो भी मां अन्नपूर्णा और बाबा विश्वनाथ की नगरी में रहते हैं वह भूखे नहीं रह सकते। अनेकों स्थान पर नि:शुल्क भंडारा चलता है हम कहीं पर भी जाकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर लेते हैं। हम घाटों पर घूमते रहते हैं और जो भी लोग वृद्ध गरीब असहाय के साथ ही अन्य लोग मिलते हैं सबसे पूछते हैं और सब लोगों को नि:शुल्क सेवा देते हैं।

FF

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story