सिटी ट्रांसपोर्ट की इलेक्ट्रिक बसों के यात्रियों के लिए आधुनिक और सुविधाजनक बस शेल्टर बनाएगी योगी सरकार

लंका से सारनाथ रोड और एयरपोर्ट रोड के विभिन्न स्थानों पर संचालित होंगे 50 बस शेल्टर, पहले से संचालित हो रहे 10 बस शेल्टर
इको फ्रेंडली बस स्टॉप शेल्टर पर सोलर पैनल, वेंडिंग जोन,पब्लिक व्हीकल चार्जिंग पॉइंट समेत होंगी कई सुविधाएं
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का लोकार्पण, बेहतर कनेक्टिविटी और मूलभूत सुविधाओं का कायाकल्प करने के बाद काशी में पर्यटकों की संख्या में अनवरत वृद्धि हुई है। यात्रियों की सुविधा के लिए योगी सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट को रफ़्तार देने में जुटी है। पहले से ही शहरी यातायात को रफ़्तार देने के लिए रोपवे का निर्माण चल रहा है। योगी सरकार इलेक्ट्रिक बसों के मुसाफिरों के लिए आधुनिक और सुविधाजनक बस शेल्टर संचालित करेगी, जिससे पर्यटकों को बसों के इंतज़ार के लिए आरामदायक स्थान मिलेगा। लंका से सारनाथ रोड और एयरपोर्ट रोड के विभिन्न स्थानों पर 50 बस शेल्टर संचालित करने की योजना है। इसमें से 10 बस शेल्टर पहले से संचालित हो रहे हैं।
काशी के यातायात को सुविधाजनक और गति देने के लिए योगी सरकार निरंतर सड़कों का चौड़ीकरण कराने के साथ ही नई सड़कें व फ्लाईओवर आदि का निर्माण करा रही है, जिससे यात्रियों-पर्यटकों के समय और पैसा दोनों की बचत हो। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि वाराणसी में करीब 40 अत्याधुनिक नए बस स्टॉप शेल्टर बनाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को बस के इंतज़ार में अच्छी और सुव्यवस्थित जगह मिले। स्थान की उपलब्धता के अनुसार अलग-अलग साइज का बस स्टॉप शेल्टर बनेगा। यह शेल्टर इको फ्रेंडली और सोलर पैनल युक्त होगा। वैकल्पिक रूप में बिजली का भी कनेक्शन रहेगा। डिस्प्ले पर भी बसों की सटीक जानकारी प्राप्त होगी। इसके अलावा वेंडिंग जोन, पब्लिक व्हीकल चार्जिंग पॉइंट आदि कई सुविधाएं होंगी।
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि वाराणसी में यात्रियों की सुविधा के लिए 50 आधुनिक बस स्टॉप शेल्टर संचालित होने हैं। इसमें से 10 पहले से चल रहे है। 26 के लिए स्थान चिह्नित हो चुके हैं, जबकि 14 बस स्टॉप शेल्टर के लिए जल्द ही जगह चिह्नित हो जायेगा। जिससे यात्रियों को धूप,गर्मी, बरसात और ठंड में काफी राहत मिलेगी। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की ओर से वाराणसी में 50 एसी इलेक्ट्रिक बस संचालित हो रही है।