योगी जी ये कैसा न्याय - हम मुसलमान हैं, बस इसलिए गिराया जा रहा हमारा होटल ! बाकियों का क्यों नहीं...?
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भले ही सबका साथ सबका विकास का मंत्र दिया हो, मगर यूपी में हो रही कार्रवाइयां इसपर सवालिया निशान लगा रही हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में शनिवार को हुई प्रशासन की कार्रवाई ने प्रदेश की राजनीति को हिला के रख दिया। यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है। दरअसल, वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की दो होटलों पर कार्रवाई को लेकर शनिवार को शहर में काफी गहमागहमी रही। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। विकास प्राधिकरण ने शनिवार को वरुणा किनारे बनारस कोठी और रिवर पैलेस पर बुलडोजर चलवाकर उसे जमींदोज कराया।
इस बीच होटल के मालिक मोहम्मद जाफर खान का भी बयान सामने आया है। उन्होंने सरकार व अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाये हैं। जाफर खान ने न्यायिक व्यवस्था की दुहाई देते हुए कहा है कि हम मुसलमान हैं, इसलिए हमारे ऊपर कार्रवाई हो रही है। कहा कि यहां पर 25 होटल और हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, क्योंकि वे सभी बीजेपी के नेताओं के हैं।
जाफर खान ने कहा कि ढाब क्षेत्र में 756 मकान हैं, उस पर किसी की नजर नहीं है। यहां सबसे कमजोर हम हैं, इसलिए हम पर कार्रवाई की जा रही है। सामने एक अवैध जमीन है, उस पर गेस्ट हाउस बनाया गया है, उस पर क्यों नहीं कार्रवाई हुई? उन्होंने कहा कि हम मुसलमान हैं, हमारी क्षमता नहीं है कि हम किसी को पैसा दे पायें, मेरी क्षमता नहीं है कि मैं किसी नेता या गुंडे के पास जा पाऊं।
हाईकोर्ट के आदेश पर सवाल करने पर जाफर खान ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश को कभी इन्होने माना ही नहीं। हमने हाईकोर्ट में अपील किया हुआ है, लेकिन इन्होने समय नहीं दिया। कहा कि कल रात 9 बजे आए और सुबह तक होटल खाली करने का आदेश दिया। इस पर हमने 10 दिन का समय मांगा। इसके बाद अधिकारियों ने हमसे पैसे की भी डिमांड की। इसके बाद सुबह 11 बजे से ही अधिकारियों ने बुलडोजर लाकर होटल को तोड़ना शुरू कर दिया।
जाफर ने कहा कि मेरा पूरा परिवार इसी होटल में ऊपर रहता था। 2002 में इस होटल का निर्माण हुआ था। G+2 का नक्शा मेरा और यहां सभी का नक्शा पास है। कहा कि यहां के 27 होटलों का दो मंजिला का नक्शा पास है, लेकिन सभी का 4 मंजिला बिल्डिंग है। कहा कि यह खेल सभी वीसी, सचिव, जोनल अधिकारी और जेई सभी की मिलीभगत से चल रहा था। इस कॉलोनी का रेट 50 हजार रुपए है।
होटल मालिक ने कहा कि इनकी अवैध होटलों पर कार्रवाई करने की औकात नहीं है, लेकिन मुझे ADM सिटी से मरवाया। परिवार को निकलने के लिए निवेदन करने पर उन्होंने मुझे मारा है। कहा कि कुछ दिन पहले भगवत कथा चल रही थी, उस समय ही VDA के अधिकारी आकर पैसे की डिमांड कर रहे थे। जब मैंने पैसा नहीं दिया तो ये लोग गुरुवार की रात 10 थानों की फ़ोर्स लेकर मेरे पास आए। ये सब खेल सभी अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा था।
बता दें कि इस कार्रवाई को लेकर होटल के मालिक जाफर खान ने कोर्ट जाने की बात कही है, उन्होंने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके मुसलमान होने की वजह से ऐसी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने पूर्व एमएलसी और बाहुबली डॉन बृजेश सिंह का नाम लेते हुए कहा कि उनके पैसे बन रहे होटल पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही, जबकि वहां भी अनियमितताएं हैं, ये कैसा न्याय है।
देखें वाराणसी विकास प्राधिकरण की कार्रवाई की तसवीरें
देखें वीडियो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।