वाराणसी के अपने 'साथी' को नहीं भूले योगी, प्रोटोकॉल तोड़ घर पहुंचकर दी शादी की शुभकामनाएं
अम्बरीश सिंह भोला वाराणसी में सीएम योगी के काफी करीबी माने जाते हैं। वे हिंदू युवा वाहिनी से भी जुड़े रहे हैं। इस कारण भी उन्हें योगी आदित्यनाथ के शुभचिंतकों में से एक माना जाता है। अम्बरीश की गुरुवार को शादी थी। इस अवसर पर उन्होंने सूबे के मुखिया को आमंत्रित किया था। सीएम किसी कारणवश इस समारोह में उपस्थित नहीं हो पाए थे। आज काशी दौरे पर उन्होंने अम्बरीश के घर जाकर बधाई दी।
अम्बरीश ने लाइव वीएनएस की टीम से विशेष बातचीत करते हुए बताया कि कल मेरा विवाह था। मुख्यमंत्री ने इसके लिए मुझे किसी कार्यक्रम में आने का वादा किया था। कल शादी में नहीं आ पाए। उसके उपरांत उन्होंने आज घर पर आकर हमलोगों को आशीर्वाद दिया। इसके लिए हमें अपार ख़ुशी है। हम अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि हमें ऐसे मुखिया का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है।
Watch Video:
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।