योगी के मंत्री रविन्द्र जायसवाल व दयालु ने सारंगनाथ महादेव मंदिर में किया दर्शन पूजन, रुद्राभिषेक कर की विश्वकल्याण की कामना
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल तथा आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने रविवार को सारनाथ के सारंग नाथ महादेव मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन व रुद्राभिषेक कर प्रसाद वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मंत्रिद्वय ने लोगों को पर्यावरण का संदेश देते हुए पौधरोपण भी किया।
इस अवसर पर क्षेत्र के अजीत सिंह, हरिश्चंद्र मौर्य, देवेंद्र कुमार सिंह, संजय जायसवाल, अभय पांडे, प्रवीन शुक्ला, सोनू राजभर, आयुष मंत्री के पीआरओ गौरव राठी सहित क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति, प्रबुद्धजन, पार्षदगण व देवतुल्य कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।