आज प्रयागराज में गरजेंगे योगी आदित्यनाथ, सीएम के भाषण पर टिकी देशभर के मीडिया की निगाहें

ं
  •  अतीक एंड फैमिली के माफिया साम्राज्य को मिट्टी में मिलाने के बाद पहली बार प्रयागराज जाएंगे सीएम 
    • प्रयागराज से सीएम योगी दे सकते हैं पूरे प्रदेश के लिए बड़ा संदेश
    • यूपी निकाय चुनाव में मिट्टी में माफिया बना गया है बड़ा चुनावी मुद्दा

    वाराणसी। उमेश पाल हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में माफिया अतीक अहमद और उसके साम्राज्य को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी। इसके बाद जो कुछ भी हुआ वह अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। पहले पुलिस मुठभेड़ में एक के बाद एक अतीक गैंग के तमाम सदस्यों और उसके बेटे असद के ढेर होने और फिर अपराधियों द्वारा अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हुई हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। 

    अब एक बार फिर देशभर की निगाहें यूपी के प्रयागराज में होने जा रही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैली पर टिक गई हैं। माफिया के साम्राज्य को मिट्टी में मिलाने के बाद ये पहला मौका होगा जब सीएम योगी प्रयागराज जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रयागराज के लूकरगंज स्थित आज प्रेस ग्राउंड में निकाय चुनाव के लिए रैली को संबोधित करेंगे। 

    बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों ताबड़तोड़ रैलियों के जरिये प्रदेश में मिट्टी में मिल चुके माफियाओं के बारे में जरूर बता रहे हैं। कानून व्यवस्था के मोर्च पर योगी सरकार को मिली सफलता आज पूरे देश में गंभीर चर्चा का विषय है। इतना ही नहीं, ना कर्फ्यू ना दंगा यूपी में सब चंगा और यूपी किसी की बपौती नहीं जैसे नारे आज प्रदेश के बच्चे बच्चे के जुबान पर है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में जहां कभी अतीक, उसके बेटे असद का दबदबा हुआ था। इस पूरे खानदान को ही जमींदोज किया जा चुका है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story