गडकरी से मिले योगी, वाराणसी में गंगा पर सिग्नेचर ब्रिज को जल्द से जल्द बनाने का किया अनुरोध

ं
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। भारत मंडप में आयोजित राष्ट्रीय राजमार्गों से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने नितिन गडकरी के समक्ष प्रदेश में नेशनल हाईवे से जुड़ी परियोजनाओं और आवश्यकताओं से अवगत कराया। उन्होंने इस दौरान वाराणसी में रिंग रोड के फेज 2 को जल्द से जल्द पूरा करने का अनुरोध किया। 

मुख्यमंत्री ने संदहां से रेवसा (चंदौली)  तक रिंग रोड की फेज टू परियोजना को पूरा करने और इसी में गंगा नदी पर बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने के लिए अनुरोध किया। 

बता दें वाराणसी रिंग रोड फेज 2 की परियोजना की कुल लंबाई 27 किलोमीटर से अधिक है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 11 सौ करोड़ रुपए से अधिक है। मुख्यमंत्री ने नितिन गडकरी को बताया कि प्रोजेक्ट की भौतिक प्रगति 86.20 प्रतिशत है, जबकि वित्तीय प्रगति 84.76 प्रतिशत है। इसे पूरा करने की अंतिम तिथि फरवरी 2025 है। इस रिंग रोड के बन जाने से वाराणसी शहर को जाम से निजात मिलेगी। इस रिंग रोड पर ही 1.742 किलोमीटर लंबा 6 लेन का सिग्नेचर ब्रिज भी बनाया जाना है।    

देखें आयोजन से जुड़ी तस्वीरें 

ं

ं

ं

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story