पीएम मोदी के जन्मदिन पर बाबा विश्वनाथ और काशी कोतवाल का दर्शन-पूजन करेंगे सीएम योगी, शुरू करेंगे स्वच्छता अभियान
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर सीएम योगी काशी में हैं। मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ व काशी कोतवाल का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। वहीं काशी से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा सीएम पीएम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार की शाम वाराणसी पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों संग मीटिंग कर कानून व्यवस्था व योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में वाराणसी में आयोजित कई कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री शामिल होंगे। सीएम काशी कोतवाल कालभैरव का दर्शन-पूजन करेंगे। वहीं स्वच्छता ही सेवा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। चितरंजन पार्क से दशाश्वमेध तक स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर पीएम के लिए आशीर्वाद मागेंगे। काशी विश्वनाथ का विधानविधान से दर्शन-पूजन करेंगे। वहीं 74 किलो का लड्डू चढ़ाएंगे। मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद छोटा कटिंग मेमोरियल स्कूल में नगर निगम और शिक्षा विभाग के कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

