देव दीपावली पर लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था के लिए योगी सरकार ने की पूरी तैयारी 

WhatsApp Channel Join Now

गंगा में 11 एनडीआरएफ की 10 टीमें रहेंगी तैनात ,प्रत्येक टीम में 30–35 प्रशिक्षित जवान

सभी टीम आवश्यक जीवन रक्षक उपकरणों, गोताखोर, पैरामेडिकल, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य बचाव सामग्रियों के साथ रहेंगे मुस्तैद 

आपात स्थिति के लिए वाहिनी मुख्यालय में एनडीआरएफ के जवान 24 घंटे रहेंगे सतर्क रहेंगे, गंगा में निरंतर हो रही पेट्रोलिंग 

वाराणसी। कार्तिक पूर्णिमा पर पड़ने वाले देव दीपावली पर्व के अवसर पर उषाकाल में  माँ गंगा में आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। वहीं सायंकाल अर्धचंद्राकार घाट सहित अन्य घाटों पर दीपों की मालाओं से सजे घाटों का अलौकिक दृश्य देखने देश-विदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। योगी सरकार ने घाटों और गंगा में श्रद्धालुओ की सुरक्षा और चिकित्सा के पुख्ता इंतज़ाम किया है। 

गंगा स्नान, घाटों पर दर्शन तथा नौका विहार करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए योगी सरकार द्वारा पूरे प्रबंध किए गए हैं। 11 एनडीआरएफ की टीमें सुरक्षा उपकरणों, वॉटर एम्बुलेंस तथा गोताखोरों के साथ गंगा के प्रमुख घाटों नमो घाट, राजघाट, शीतला घाट, दशाश्वमेध घाट, पंचगंगा घाट, ललिता घाट, केदार घाट, चेतसिंह घाट, तुलसी घाट एवं रैदास घाट पर तैनात रहेंगी। देव दीपावली के दिन लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था के लिए 11 एनडीआरएफ की कुल 10 टीमें, जिनमें मेडिकल टीम भी शामिल है, घाटों पर मुस्तैद रहेंगी।


11 एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक, श्री मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि वाराणसी के गंगा नदी तटों पर एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। प्रत्येक टीम में 30–35 प्रशिक्षित जवान शामिल हैं। सभी टीमें आवश्यक जीवन रक्षक उपकरणों, रेस्क्यू मोटर बोट, वॉटर एम्बुलेंस, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय, गोताखोर, पैरामेडिकल, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं अन्य बचाव सामग्रियों से सुसज्जित हैं।


सुरक्षा की सभी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन के समन्वय में की जा रही हैं। उप महानिरीक्षक ने बताया कि आपात स्थिति के लिए वाहिनी मुख्यालय में एनडीआरएफ के जवान 24 घंटे सतर्क रहेंगे। साथ ही, एनडीआरएफ की टीमें गंगा नदी में निरंतर पेट्रोलिंग कर रही हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में शीघ्र राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके।

Share this story