आदियोगी की काशी में जगेगी योग की अलख, 21 जून को गंगा घाट, पार्कों, मंदिरों में एक साथ होगा योग 

95 Battalion Central Reserve Police Force did yoga on International Yoga Day
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। योग दिवस के अवसर पर 21 जून को आदियोगी की काशी में चहुंओर योग की अलख जगेगी। गंगा घाटों, पार्कों से लेकर मंदिरों तक योगाभ्यास होगा। इसकी तैयारी में जिला प्रशासन के साथ ही कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी जुटी हुई हैं। योग के कार्यक्रम 15 जून से ही शुरू हो जाएंगे। 

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि इसके लिए विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी एसएस राम ने बताया कि नमो घाट समेत सभई घाटों पर 15 से 21 जून तक योग होगा। वहीं 21 को काशी विश्वनाथ धाम में इसका समापन किया जाएगा। 

वीडीए की ओर से शहर के पार्कों में योग करने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को आमंत्रित किया जा रहा है। इसके अलावा खेल विभाग की ओर से लालपुर स्टेडियम में योग कराने की तैयारी है। रविदास घाट, अस्सी घाट, नमो घाट पर योग की अलख जगेगी। 

योग की इस मुहिम में काशी की शिक्षण संस्थाएं भी आगे आ गई हैं। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आगामी 18 जून को योग की शपथ दिलाई जाएगी। वहीं आईआईटी बीएचयू में 21 जून तक चलने वाले योग शिविर के लिए पंजीकरण चल रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story