वाराणसी में गंगा स्नान के दौरान हादसा, योग प्रशिक्षक और कुशल तैराक की डूबकर मौत, पत्नी और बच्चों के सामने गई जान

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वाराणसी घूमने आए दिल्ली जनकपुरी निवासी योग प्रशिक्षक और कुशल तैराक नितिन सिंह (47) की गंगा में डूब गए। बुधवार को मीरघाट के पास गंगा स्नान के दौरान नितिन तैराकी के दौरान करतब दिखा रहे थे। उनकी पत्नी कंचन सिंह और दो मासूम बच्चे घाट पर बैठकर यह दृश्य देख रहे थे, उसी दौरान गहरे पानी में डूब गए। एनडीआरएफ की टीम ने उन्हें बाहर निकालकर सीपीआर देकर जान बचाने की कोशिश की। शरीर में कोई हरकत न होने पर मंडलीय अस्पताल भेजा। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।  

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नितिन सिंह गंगा स्नान के दौरान कई बार डुबकी लगाकर जलक्रीड़ा करते हुए गहराई तक जा रहे थे और 1-2 मिनट में ऊपर आ जा रहे थे। इसी क्रम में एक बार डुबकी लगाने के बाद वे काफी देर तक पानी से बाहर नहीं आए, जिससे घाट पर मौजूद उनकी पत्नी कंचन सिंह को अनहोनी की आशंका हुई और वह चीखने-चिल्लाने लगीं।

मौके पर पहुंची दशाश्वमेध चौकी पुलिस ने तत्काल एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों को बुलाया। बचाव दल ने कुछ ही देर में नितिन को गंगा से बाहर निकाल लिया। एनडीआरएफ के कर्मियों ने उन्हें तत्काल सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रेससिटेशन) दिया लेकिन शरीर में कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इसके बाद नितिन सिंह को मंडलीय अस्पताल, कबीरचौरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक घटना से घाट पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। नितिन की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share this story