येलो स्पॉट मुक्त काशी की मुहिम तेज, 110 स्थलों पर कार्रवाई के साथ सौंदर्यीकरण
वाराणसी। काशी को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने के संकल्प के तहत नगर निगम की ओर से चलाया जा रहा “येलो स्पॉट समाप्ति अभियान” लगातार गति पकड़ रहा है। 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक संचालित इस विशेष स्वच्छता अभियान का उद्देश्य शहर के विभिन्न हिस्सों में खुले में पेशाब की प्रवृत्ति को पूरी तरह समाप्त करना है। इसके तहत नगर के भीतरी क्षेत्रों, व्यस्त बाजारों, संकरी गलियों, घाटों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।

अभियान के संचालन की जिम्मेदारी नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक आनंद कुमार संभाल रहे हैं, जो स्वयं टीम के साथ चिह्नित स्थलों का निरीक्षण कर रहे। वे मौके पर लोगों को चेतावनी देने के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी कर रहे हैं। नगर निगम द्वारा अब तक शहर में कुल 110 येलो स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां खुले में पेशाब की शिकायतें लगातार सामने आती थीं।

सभी चिह्नित स्थलों पर नगर निगम के सफाई दल द्वारा नियमित सफाई, धुलाई और सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। स्वच्छता अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इन स्थानों पर समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि दोबारा वहां गंदगी न हो और येलो स्पॉट की समस्या स्थायी रूप से खत्म की जा सके।

सौंदर्यीकरण से बदलेगा येलो स्पॉट का स्वरूप
येलो स्पॉट समाप्ति अभियान की एक अहम विशेषता इन स्थानों का सौंदर्यीकरण है। जहां पहले गंदगी और दुर्गंध रहती थी, वहां अब आकर्षक पेंटिंग, धार्मिक और सांस्कृतिक संदेश, रंगाई-पुताई और पौधरोपण कराया जा रहा है। कई जगहों पर दीवारों पर स्वच्छता संदेशों के साथ काशी की संस्कृति और परंपरा को दर्शाती कलाकृतियां उकेरी जा रही हैं। इसका उद्देश्य न केवल शहर की सुंदरता बढ़ाना है, बल्कि लोगों को मनोवैज्ञानिक रूप से भी वहां गंदगी करने से रोकना है।
जागरुकता अभियान पर विशेष फोकस
नगर निगम ने इस अभियान में जनभागीदारी को बेहद महत्वपूर्ण मानते हुए जागरूकता कार्यक्रमों को भी तेज किया है। खुले में पेशाब न करने और सार्वजनिक शौचालयों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए आईईसी (सूचना, शिक्षा एवं संचार) गतिविधियों के अंतर्गत तीन संस्थाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये संस्थाएं पोस्टर, बैनर, लाउडस्पीकर प्रचार, नुक्कड़ नाटक और प्रत्यक्ष संवाद के माध्यम से आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही हैं।
उल्लंघन पर सख्ती
मुख्य स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक आनंद कुमार ने स्पष्ट किया कि अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। चेतावनी के साथ जुर्माना भी लगाया जा रहा है, ताकि लोग स्वच्छता नियमों का पालन करने के लिए बाध्य हों। नगर निगम का संदेश साफ है कि स्वच्छ काशी के लक्ष्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्वच्छ काशी की ओर मजबूत कदम
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, काशी अपने धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के कारण देश-विदेश के पर्यटकों का प्रमुख केंद्र है। ऐसे में शहर की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखना प्रशासन के साथ-साथ नागरिकों की भी जिम्मेदारी है। येलो स्पॉट समाप्ति अभियान इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो आमजन के सहयोग से सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है। अंत में नगर निगम ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाए रखें, खुले में पेशाब और गंदगी न करें तथा स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ काशी के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

