BHU के काशी विश्वनाथ मंदिर में यादव बंधुओं ने किया अभिषेक, 5 हजार यादवों ने अस्सी से जल भरकर बाबा को किया अर्पित

BHU Vishwanath Temple
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। काशी में यादव बंधु द्वारा विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक की पुरानी परंपरा है। यादव बंधु सावन के प्रथम सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर पर जलाभिषेक करते हैं और दूसरे सोमवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक करते हैं। परंपरा का निर्माण करते हुए बंधुओं ने सावन के दूसरे सोमवार को बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। 

भोलेनाथ का पूजन-अर्चन कर घर-परिवार व लोक मंगल की कामना की। इस दौरान मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए आस्थावानों की लाइन लगी रही। हर-हर महादेव के उद्घोष से परिसर गुंजायमान हो रहा था। सुबह से ही मंदिर के बाहर लम्बी लाइन लगी हुई हैं। सीर गोवर्धन से 5 हजार यादव बंधुओं का समूह अस्सी घाट से गंगाजल भरकर केदार घाट पहुंचे। जहां पर गौरी केदारेश्वर बाबा का जलाभिषेक किया। इसके बाद बीएचयू विश्वनाथ मंदिर पहुंचा। 

BHU Vishwanath Temple

यादव बंधुओं ने बताया कि यह बहुत पुरानी परंपरा है सीर के यादव बंधु दशकों से बाबा का जलाभिषेक करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1962 में जब मंदिर बनकर तैयार हुआ तब से ही सावन के पहले सोमवार को पूराने विश्वनाथ मंदिर और दूसरे सोमवार को नये बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर में हम सभी जलाभिषेक करते आ रहे हैं। बताया कि सावन के दूसरे सोमवार को हम लोग हजारों की संख्या में मंदिर परिषद पहुंचे और पहुंचकर बाबा का जलाभिषेक किया। भोलेनाथ से यही कामना है कि सबकी मनोकामना पूरी करें। 

BHU Vishwanath Temple

काशी हिंदू विश्वविद्यालय विश्वनाथ मंदिर बाबा के दर्शन 2018 में अपने काशी दौरे के दौरान पीएम मोदी अचानक 10:20 मिनट पर बीएचयू के विश्वनाथ मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवलिंग का अभिषेक किया। प्रधानमंत्री ने मंदिर में करीब 17 मिनट बिताए। पूजन के बाद मंदिर से बाहर निकलते समय मंदिर की पूजन परंपरा के बारे में जानकारी ली। विश्वनाथ मंदिर के मानित व्यवस्थापक प्रो. चंद्रमौलि उपाध्याय के आचार्यत्व में दो ब्राह्मणों ने पूजन कराया था।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story