जलाभिषेक की तैयारियों को लेकर यादव बंधुओं की बैठक, प्रशासन की उदासीनता पर जताई नाराजगी

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सावन माह के प्रथम सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सहित अन्य नौ प्रमुख शिवालयों पर परंपरागत रूप से होने वाले यादव समाज के भव्य जलाभिषेक कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रविवार को श्री कृष्ण बालिका विद्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में काशी के यादव बंधुओं ने आगामी 14 जुलाई को होने वाले जलाभिषेक की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की और प्रशासन की निष्क्रियता पर नाराज़गी जाहिर की।

बैठक की अध्यक्षता पारसनाथ यादव ने की, जबकि संचालन रवि यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रभाकर यादव ने किया। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष लालाजी चन्द्रवंशी ने बताया कि वर्ष 1932 से चल रही इस ऐतिहासिक परंपरा के लिए हर वर्ष प्रशासनिक सहयोग मिलता रहा है, लेकिन इस वर्ष प्रशासन पूरी तरह निष्क्रिय दिख रहा है। उन्होंने कहा कि जलाभिषेक मार्गों की हालत बेहद खराब है, शिविरों में पानी भर रहा है, मैनहोल के ढक्कन खुले हुए हैं, जिससे श्रद्धालुओं के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है।

लालाजी चन्द्रवंशी ने कहा कि प्रशासन मात्र औपचारिकता निभाने के लिए अंतिम समय में बैठक करता है, जबकि जलाभिषेक में अब सिर्फ एक सप्ताह शेष रह गया है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन से अपील की कि जल्द से जल्द समस्त समस्याओं का समाधान किया जाए ताकि भक्तजन सुरक्षित व सुचारू रूप से जलाभिषेक कर सकें।

समिति ने बताया कि परंपरा अनुसार जलाभिषेक सुबह 7 बजे गौरी केदारेश्वर से मां गंगा का पावन जल लेकर आरंभ होगा और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सहित कुल नौ शिवालयों में जल चढ़ाया जाएगा। इस वर्ष समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जलाभिषेक में भाग लेने की पुष्टि भी की गई। उनके स्वागत की तैयारियां समिति द्वारा जोर-शोर से की जा रही हैं। बैठक में लालाजी चन्द्रवंशी, पारसनाथ यादव, शालिनी यादव, भारत भूषण यादव, डॉ. जयशंकर, अजय यादव, प्रभाकर यादव, आयुष्मान चन्द्रवंशी सहित सैकड़ों यादव बंधु उपस्थित रहे।

Share this story