WWE रेस्लर रिंकू सिंह ने काशी में किया दर्शन पूजन, बाबा श्री काशी विश्वनाथ व बाबा कालभैरव दरबार में लगाई हाजिरी, हर हर महादेव का हुआ उद्घोष 

wwe wrestler rinku singh
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अमेरिका में रहकर विश्व रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) में अपने कौशल का प्रदर्शन करने वाले रेसलर रिंकू सिंह ने शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ व बाबा कालभैरव दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने विधि-विधान से काशी में दर्शन पूजन किया। इस दौरान रिंकू को देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे। दर्शन पूजन के दौरान मंदिरों में हर हर महादेव का उद्घोष होता रहा।  

wwe wrestler rinku singh

भारतीय मूल के पहलवान रिंकू सिंह ने अपने बल और प्रतिभा से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। उनका भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति गहरा जुड़ाव है, जो उनके आचरण से झलकता है। रिंकू की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है, खासकर भारत में। भारतीय युवाओं के बीच वे बेहद लोकप्रिय हैं, क्योंकि उन्होंने न केवल WWE में अपनी पहचान बनाई है, बल्कि द ग्रेट खली के बाद एक और सफल भारतीय पहलवान के रूप में उभरे हैं। रिंकू सिंह अपने माथे पर तिलक लगाकर और पारंपरिक भारतीय वेशभूषा में WWE रिंग में प्रवेश करते हैं, जो उन्हें सबसे अलग पहचान दिलाता है। वह जॉन सीना और द ग्रेट खली जैसे बड़े-बड़े पहलवानों के साथ मुकाबला कर चुके हैं।

wwe wrestler rinku singh

पिता थे ट्रक ड्राइवर, बेटे ने मेहनत के दम पर विश्व में कमाया नाम

रिंकू का सफर संघर्षों से भरा रहा है। भदोही के ज्ञानपुर तहसील स्थित होलपुर गांव के मूल निवासी रिंकू के पिता ब्रह्मदीन सिंह ट्रक ड्राइवर थे और अपने चार बच्चों का पालन-पोषण करने के लिए कड़ी मेहनत करते थे। बचपन में रिंकू जैवलिन थ्रो और क्रिकेट खेला करते थे, और बाद में उन्होंने लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिला लिया। वहां उन्होंने भाला फेंक में जूनियर नेशनल में मेडल जीता। 2008 में राष्ट्रीय जैवलिन प्रतियोगिता में विजेता बने।

baba kaalbhairav

2018 में रिंकू ने WWE की दुनिया में रखा कदम

2018 में रिंकू ने दुबई में WWE की दुनिया में कदम रखा, जहाँ उन्होंने सौरभ गुर्जर के साथ 'इंडस शेर' नामक टीम बनाई। दोनों ने WWE NXT में भाग लिया, लेकिन 2021 में रिंकू टीम से अलग हो गए और स्वतंत्र रेसलर के रूप में WWE Raw से जुड़े। अब वे 'वीर महान' के नाम से प्रसिद्ध हैं और WWE में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। रिंकू सिंह की यह यात्रा संघर्ष, मेहनत और अदम्य साहस की कहानी है, जिन्होंने अपनी लगन और धैर्य से दुनिया के सबसे बड़े रेसलिंग प्लेटफार्म पर भारत का नाम रोशन किया है।

wwe wrestler rinku singh
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story