वाराणसी के अर्दली बाजार में कीजिए बाबा पशुपतिनाथ मंदिर का दर्शन, पंडाल का यह अनोखा थीम श्रद्धालुओं के लिए बना विशेष आकर्षण

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महादेव की नगरी काशी में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा पूजा पंडालों की रौनक पूरे शबाब पर है। इस बार अर्दली बाजार स्थित न्यू डिलाइट क्लब भक्तों को नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर का दिव्य स्वरूप दिखाने जा रहा है। पंडाल का यह अनोखा थीम श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण बनेगा।

#Varanasi #DurgaPuja2025 #PashupatinathMandir #ArdaliBazaar #Banaras #VaranasiDurgaPuja #DurgaPandal #Kashi #NepalIndiaFriendship #Navratri2025 #VaranasiNews #BanarasPuja

न्यू डिलाइट क्लब के संरक्षक मनोज रावत 'अच्छु' ने बताया कि क्लब ने पिछले कई वर्षों से बनारस में अपनी अलग पहचान बनाई है। माता वैष्णो देवी जी की गुफा सहित कई अनूठे स्वरूपों के बाद इस बार क्लब ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर का थीम चुना है। उन्होंने कहा- “नेपाल में शांति और सौहार्द बना रहे, इसी भावना से हमने यह थीम लिया है।”

#Varanasi #DurgaPuja2025 #PashupatinathMandir #ArdaliBazaar #Banaras #VaranasiDurgaPuja #DurgaPandal #Kashi #NepalIndiaFriendship #Navratri2025 #VaranasiNews #BanarasPuja

पंडाल की सजावट और निर्माण का कार्य पूर्वांचल के प्रसिद्ध कानू बाबू डेकोरेटर्स के उत्तम दादा की देखरेख में हो रहा है। इस काम में बंगाल से आए 30 से अधिक कुशल कारीगर लगे हुए हैं।

#Varanasi #DurgaPuja2025 #PashupatinathMandir #ArdaliBazaar #Banaras #VaranasiDurgaPuja #DurgaPandal #Kashi #NepalIndiaFriendship #Navratri2025 #VaranasiNews #BanarasPuja

क्लब के पदाधिकारी आर्यन यादव ने जानकारी दी कि पंडाल की ऊंचाई लगभग 45 फीट है और अंदर स्थापित दुर्गा प्रतिमा की ऊंचाई 16 फीट होगी। श्रद्धालुओं को पंडाल में प्रवेश करने पर माता दुर्गा के साथ ही पशुपतिनाथ महादेव के भी दर्शन का सौभाग्य मिलेगा।

वाराणसी के अर्दली बाजार में कीजिए बाबा पशुपतिनाथ मंदिर का दर्शन, पंडाल का यह अनोखा थीम श्रद्धालुओं के लिए बना विशेष आकर्षण

सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर भी पूरा ध्यान रखा गया है। पंडाल में दर्जनों कैमरे लगाए गए हैं और स्वयंसेवक तथा सुरक्षा गार्ड चौकसी में रहेंगे। साथ ही एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां से सीसीटीवी के जरिए पूरे पंडाल और उसके आसपास की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। आयोजकों ने बताया कि इस भव्य आयोजन में प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।

वाराणसी के अर्दली बाजार में कीजिए बाबा पशुपतिनाथ मंदिर का दर्शन, पंडाल का यह अनोखा थीम श्रद्धालुओं के लिए बना विशेष आकर्षण

षष्ठी तिथि 28 सितंबर को प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और सप्तमी से पंडाल आम जनता के दर्शन हेतु खोल दिया जाएगा। न्यू डिलाइट क्लब के संरक्षक संजय श्रीवास्तव (मौले) और दिलीप सोनकर ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस अद्वितीय पंडाल में आकर दर्शन करें और नवरात्रि की इस अलौकिक अनुभूति का आनंद लें।

वाराणसी के अर्दली बाजार में कीजिए बाबा पशुपतिनाथ मंदिर का दर्शन, पंडाल का यह अनोखा थीम श्रद्धालुओं के लिए बना विशेष आकर्षण

इस बार वाराणसी के अर्दली बाजार में सजने वाला यह पंडाल न केवल भक्ति का केंद्र होगा, बल्कि कला, संस्कृति और पड़ोसी देश नेपाल के साथ सौहार्द का संदेश भी देगा।

वाराणसी के अर्दली बाजार में कीजिए बाबा पशुपतिनाथ मंदिर का दर्शन, पंडाल का यह अनोखा थीम श्रद्धालुओं के लिए बना विशेष आकर्षण

वाराणसी के अर्दली बाजार में कीजिए बाबा पशुपतिनाथ मंदिर का दर्शन, पंडाल का यह अनोखा थीम श्रद्धालुओं के लिए बना विशेष आकर्षण


देखें वीडियो

Share this story