दुनिया देखेगी बनारसी दस्तकारी का हुनर, पेरिस ओलंपिक फेयर में कारीगर हथकरघा पर करेंगे साड़ी की बुनाई 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पेरिस ओलंपिक फेयर में पूरी दुनिया बनारसी दस्तकारी का हुनर देखेगी। फेयर में बनारस के कारीगर हथकरघा पर बनारसी साड़ी की बुनाई करेंगे। इसके लिए रामनगर के बुनकर परिवार रो चुना गया है। बुनकर 22 जुलाई को पेरिस के लिए रवाना होंगे। ये लोग अपने साथ हथकरघा लेकर जाएंगे और उस पर बुनाई कर अपने हुनर और बीरीकी का प्रदर्शन करेंगे। 

स्वदेश रिलायंस फाउंडेशन की ओर से पेरिस ओलंपिक में फेयर लग रहा है। इस फेयर में रामनगर के मछरहट्टा निवासी बुनकर निलेश मौरया नीलू और उनकी बेटी मोनिका मोर्या समेत एक अन्य को आमंत्रित किया गया है। कारीगर ओलंपिक में फेयर के दौरान हथकरघा पर बनारसी साड़ी की बुनाई करेंगे। पेरिस जाने के लिए बीजा की औपचारिकता पूरी हो गई है। वहीं पिता-पुत्र की टिकट भी हो गया है। 

पिता-पुत्री ओलंपिक के दौरान 20 दिनों तक पेरिस में रहेंगे। निलेश ने बताया कि जीवन में पहली बार इतने बड़े आयोजन में अपने हुनर के प्रदर्शन का मौका मिला है। रिलायंस ग्रुप की ओर से बनारसी साड़ी की पहचान मिल रही है। पेरिस में रहने और ठहरने आदि की सभी व्यवस्थाएं रिलायंस ग्रुप की ओर से की गई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story