विश्व साड़ी दिवस: अंबानी परिवार को बनारस खींच लाई ‘बनारसी साड़ी’, उद्योगपति परिवार की महिलाओं ने की खरीददारी

ambani family in kashi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बनारस के नाम पर प्रसिद्द हुई बनारसी साड़ी का गुणगान दुनिया के कई कोने में किया जाता है। इसे पहनने के लिए लोग दूर-दूर से खींचे चले आते हैं। बनारसी साड़ी को पहनकर अंग्रेज महिला भी भारतीयता का एहसास करती है। 

ambani family in kashi

बुनकरों के सम्मान में मनाए जाने वाले विश्व साड़ी दिवस पर बनारसी साड़ी का आकर्षण देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अम्बानी एवं अनिल अंबानी की मां कोकिला बेन अम्बानी को बनारस खींच लाया। कोकिला बेन अम्बानी अनिल अंबानी की धर्मपत्नी टीना अम्बानी संग बनारस पहुंची और यहां रथयात्रा स्थित एक शो रूम पर पहुंची और बनारसी साड़ी की खरीददारी की।

ambani family in kashi

बेहद खूबसूरत दिखने वाली बनारसी साड़ी बहुत मेहनत से बनाई जाती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस पर जरी का काम होता है। बुनकरों के मुताबिक एक बनारसी साड़ी को तैयार करने में 3 कारीगरों की मेहनत लगती है। इन्हें रेशमी धागे से बुनकर तैयार किया जाता है।

ambani family in kashi


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story