विश्व साड़ी दिवस: अंबानी परिवार को बनारस खींच लाई ‘बनारसी साड़ी’, उद्योगपति परिवार की महिलाओं ने की खरीददारी
वाराणसी। बनारस के नाम पर प्रसिद्द हुई बनारसी साड़ी का गुणगान दुनिया के कई कोने में किया जाता है। इसे पहनने के लिए लोग दूर-दूर से खींचे चले आते हैं। बनारसी साड़ी को पहनकर अंग्रेज महिला भी भारतीयता का एहसास करती है।
बुनकरों के सम्मान में मनाए जाने वाले विश्व साड़ी दिवस पर बनारसी साड़ी का आकर्षण देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अम्बानी एवं अनिल अंबानी की मां कोकिला बेन अम्बानी को बनारस खींच लाया। कोकिला बेन अम्बानी अनिल अंबानी की धर्मपत्नी टीना अम्बानी संग बनारस पहुंची और यहां रथयात्रा स्थित एक शो रूम पर पहुंची और बनारसी साड़ी की खरीददारी की।
बेहद खूबसूरत दिखने वाली बनारसी साड़ी बहुत मेहनत से बनाई जाती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस पर जरी का काम होता है। बुनकरों के मुताबिक एक बनारसी साड़ी को तैयार करने में 3 कारीगरों की मेहनत लगती है। इन्हें रेशमी धागे से बुनकर तैयार किया जाता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।