विश्व धरोहर दिवस: गुरुधाम में लगाई गई काशी के विरासतों की प्रदर्शनी, युवा पीढ़ी में प्रचारित एवं प्रसारित करने पर जोर
वाराणसी। विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई, वाराणसी, उ०प्र० राज्य पुरातत्व विभाग, क्षेत्रीय अभिलेखागार, वाराणसी, संस्कृति विभाग तथा इन्टैक, वाराणसी अध्याय के संयुक्त तत्वाधान में संरक्षित स्मारक गुरुधाम मन्दिर परिसर, वाराणसी में 'हमारी विरासत' विषयक छायाचित्र एवं अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पद्मश्री भाष सुपकार एवं नलिन गुलाटी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। पद्मश्री सुपकार ने अपने वक्तव्य में मूर्त विरासत के साथ-साथ अमूर्त विरासत को संरक्षित करते हुये उस परम्परा को भावी पीढी में प्राचरित एवं प्रसारित करने पर बल दिया। प्रदर्शनी में क्षेत्रीय अभिलेखागार, वाराणसी में संरक्षित निम्न अभिलेखों को प्रदर्शित किया गया।
1. 1810 ई0 का काशी में गंगा घाटों की सूची,
2. 1810 ई0 का बनारस के प्रमुख बाजारों और हाटों की सूची,
3. गोदौलिया वाराणसी का विकास
4. काशी राज्य की सीमाएँ,
5. लोक निर्माण विभाग बनारस के परिशिष्ट 5 में अंकित स्मारकों की सूची,
6. काशी स्थित गंगा को स्वच्छ रखने सम्बन्धी निवेदन,
7. सारनाथ संग्रहालय का विकास,
8. बनारस के पुरातात्विक स्थलों का संरक्षण,
9. सारनाथ के स्मारकों के संरक्षण सम्बन्धी दस्तावेज
10. महा महावारुणी स्नान मेला,
11. राजा मोतीचंद द्वारा गंगा के घाटों के सम्बन्ध में गवर्नर के निजी सचिव को लिखा पत्र एवं,
12. बनारस रियासत के राज-चिह्न की तकनीकी व्याख्या।
क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई, वाराणसी द्वार उत्खनन स्थल, जाजमऊ, हुलासखेड़ा, राजधानी टीला, महराज गंज, शैलचित्र कौआ खोह, चित्रित शेलाश्रय, लेखनिया, मीरजापुर, मेढक मन्दिर, ओयल, सीतापुर, बटेश्वरनाथ मन्दिर, आगरा, कबीरदास जी का मठ एवं मजार, संत कबीर नगर, चुनार किला, चुनार, गोवर्धन की छतरिया, मथुरा आदि से सम्बन्धित छायाचित्र प्रदर्शित किया गया। अभिलेख प्रदर्शनी का संयोजन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के अभिलेख अध्ययन केन्द्र के प्रशान्त सिंह, रेशमा मौर्या एवं प्रज्ञा कुमारी ने किया।
अतिथियों का स्वागत डॉ० सुभाष चन्द्र यादव, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी / प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार, वाराणसी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अशोक कपूर, संयोजक इन्टैक, वाराणसी अध्याय ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० हरेन्द्र नारायण सिंह, प्राविधिक सहायक, क्षेत्रीय अभिलेखागार, वाराणसी ने किया।
इस अवसर पर अनिल केशरी, निर्मल जोशी, अदिती गुलाटी, डॉ० प्रेम नारायण, पं० सुखदेव मिश्र, डॉ० शारदा सिंह, वन्दना गुप्ता, जयदीप, सुगन्धा, डॉ० विकाश, प्रशान्त राय, डॉ० सुजीत कुमार चौबे, बलराम यादव, कुमार आनन्द पाल, श्रीकृष्ण, प्रदीप कुमार, सोहन मौर्या तथा विभिन्न स्कूलों / महाविद्यालयों/ विश्वविद्यालयों के छात्र/छात्राओं के साथ अध्यापक एवं उनके अभिभावक आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।