विश्व हेपेटाइटिस दिवस : बीएचयू में पर विशेष शिविर, मरीजों को मिलेगा निःशुल्क उपचार और जांच सुविधा
वाराणसी। बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान स्थित गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में इस वर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर मरीजों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हेपेटाइटिस बी और सी की निःशुल्क स्क्रीनिंग जांच की जाएगी। यह सुविधा गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग की ओपीडी संख्या G-20 में उपलब्ध रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान यदि किसी मरीज में हेपेटाइटिस बी या सी संक्रमण की पुष्टि होती है, तो उनका वायरल लोड परीक्षण और आवश्यक दवाएं भी निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। यह पूरा आयोजन गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के अंतर्गत चल रहे वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत किया जा रहा है, जो 14 सितंबर 2020 से संचालित है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वर्ष 2030 तक भारत को हेपेटाइटिस मुक्त बनाना है।
अब तक इस योजना के अंतर्गत कुल 10,190 मरीजों का पंजीकरण किया जा चुका है, जिसमें हेपेटाइटिस बी के 7,734 और हेपेटाइटिस सी के 2,456 मरीज शामिल हैं। चिकित्सकों के अथक प्रयासों से अब तक हेपेटाइटिस बी के 57 और हेपेटाइटिस सी के 1,375 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। डॉ. देवेश प्रकाश यादव ने जानकारी दी कि केन्द्रीय कारागार में जांच के दौरान 52 कैदी संक्रमित पाए गए, जिनमें से 43 कैदी हेपेटाइटिस बी और 9 कैदी हेपेटाइटिस सी से पीड़ित थे। इन सभी को वायरल लोड जांच और निःशुल्क दवा की सुविधा दी जा रही है।
विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. देवेश प्रकाश यादव, माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रो. शम्पा अनुपूर्वा, सह आचार्य डॉ. एस. के. गुप्ता, डॉ. अनुराग तिवारी, डॉ. दिनोद कुमार एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार पांडेय ने भी जानकारी साझा की।
हेपेटाइटिस के लक्षण
थकान, भूख न लगना, पेट दर्द, उल्टी, दस्त, जोड़ों में दर्द, और पीलिया प्रमुख हैं।
बचाव के उपाय
स्वच्छ सुई का प्रयोग, सुरक्षित यौन संबंध, व्यक्तिगत शेविंग, स्वच्छ टैटू प्रक्रिया, बच्चों का टीकाकरण एवं समय-समय पर स्क्रीनिंग आवश्यक है।
संक्रमण के वार्षिक आंकड़े (जनवरी 2025 तक)
हेपेटाइटिस बी
• 2020 – 412
• 2021 – 1823
• 2022 – 1070
• 2023 – 1006
• 2024 – 2247
• 2025 – 1319
हेपेटाइटिस सी
• 2020 – 45
• 2021 – 314
• 2022 – 468
• 2023 – 201
• 2024 – 744
• 2025 – 448

