विश्व प्रसिद्ध नाटी इमली भरत मिलाप: 481 वर्षों की परंपरा के साक्षी बने लाखों लोग, भाइयों का मिलन देख भाव-विभोर हुए काशीवासी

 पुलिस
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी में नाटी इमली का भरत मिलाप विश्व भर में प्रसिद्ध है। इस ऐतिहासिक आयोजन की शुरुआत 480 साल पहले मेघा भगत और तुलसीदास के धार्मिक अनुष्ठान से हुई थी। कहा जाता है कि जब रघुकुल के इस पवित्र मिलन का दृश्य होता है, तो सूर्यदेव भी अपने रथ को रोककर इसे देखने आते हैं।

bharat milap

काशी, जहां सात दिनों में नौ त्योहार मनाए जाते हैं, अपनी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं को आज भी जीवंत रखे हुए है। विजयदशमी के अगले दिन, न केवल काशी के लोग, बल्कि दुनियाभर से लोग इस ऐतिहासिक राम और भरत के मिलन के गवाह बनते हैं। यह आयोजन 481 वर्षों से लगातार नाटी इमली में हो रहा है और यदुकुल के कंधों पर रघुकुल के इस मिलन को देखने के लिए हर साल श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है। इसव वर्ष भी इस आयोजन को देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी।

 पुलिस

481 वर्षों से चली आ रही परंपरा

नाटी इमली का भरत मिलाप 481 वर्षों से काशी की प्राचीन परंपराओं का हिस्सा बना हुआ है। मान्यता है कि जब पांच टन से भी ज्यादा वजनी पुष्पक विमान को यादव समुदाय के लोग अपने कंधों पर उठाते हैं, तो समय मानो ठहर जाता है। कहा जाता है कि भगवान सूर्य भी इस अद्भुत दृश्य को निहारने के लिए अपने रथ के पहिए को रोक देते हैं। इस महामिलन का साक्षी बनने के लिए हर साल इतनी भीड़ जुटती है कि मैदान में तिल रखने की भी जगह नहीं बचती।

 पुलिस

 

मेघा भगत के सपने से शुरू हुई परंपरा

इस आयोजन की शुरुआत 480 साल पहले हुई, जब रामभक्त मेघा भगत को सपने में प्रभु श्रीराम के दर्शन हुए। उसी समय से काशी में रामलीला और भरत मिलाप का आयोजन शुरू हुआ। आज भी यह मान्यता है कि इस मिलन के कुछ पलों के दौरान प्रभु श्रीराम के दर्शन होते हैं, और इसे देखने के लिए हजारों लोग हर साल यहां एकत्रित होते हैं।

S

bharat milap

तुलसीदास और यादव समुदाय का ऐतिहासिक संबंध

तुलसीदास के समय से ही काशी के यादव बंधुओं का इतिहास इस आयोजन से जुड़ा हुआ है। तुलसीदास ने बनारस के घाटों पर श्रीरामचरितमानस की रचना की, लेकिन इसे जनसामान्य तक पहुंचाने का कार्य मेधा भगत ने किया, जो अहीर जाति के थे और फूटे हनुमान मंदिर के पास रहते थे। उन्होंने ही काशी में रामलीला के मंचन की परंपरा शुरू की थी, जो आज भी चल रही है। लाटभैरव और चित्रकूट की रामलीला तुलसीदास के समय से ही चली आ रही है।

bharat milap

काशी के राज परिवार की भागीदारी

पिछले 228 वर्षों से काशी का राज परिवार इस भरत मिलाप का साक्षी बनता आ रहा है। काशी नरेश उदित नारायण सिंह ने इस परंपरा की शुरुआत की थी और तब से उनकी पांच पीढ़ियां इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनी रही हैं। शाही अंदाज में यह परंपरा आज भी जारी है, जिसमें काशी के नरेश महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

देखें तस्वीरें -

bharat milap

bharat milap
 bharat milap

bharat milap

bharat milap

bharat milap

bharat milap

bharat milap

bharat milap

भरत मिलाप

 पुलिस

देखें वीडियो -

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story