World Cup Final 2023 : नमामि गंगे ने मां गंगा का किया दुग्धाभिषेक, भारत की जीत पर चढ़ाएंगे पियरी
वाराणसी। विश्व कप पर पूरे विश्व की नजर बनी हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मैच के लिए पूरा विश्व उत्साहित है। इसको लेकर नमामि गंगे ने रविवार को दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया। इस दौरान भारत के जीत की कामना की। कहा कि भारत जीता को मां गंगा को पियरी चढाएंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम के उत्साहवर्धन के लिए गंगा तट पर विशेष पूजन किया गया। नमामि गंगे सदस्यों ने मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर आरती उतारी। नमामि गंगे महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि ने कहा कि भारतीय टीम के विजयी होने पर मां गंगा को पियरी अर्पित करेंगे।
कहा कि पिछले सेमीफाइनल मैच में मां गंगा और बाबा श्री काशी विश्वनाथ से कामना की गयीं थी। वह मनोकामना पूरी हुई। छठ के अवसर पर हम सभी छठी मैया से भी भारत के जीत के लिए प्रार्थना करते हैं। इस दौरान रेनु जायसवाल, शिवांगी पाण्डेय, हनुमान गुप्ता, जय विश्वकर्मा, शम्भू निषाद सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।