World Cup 2023 : भारत -पाकिस्तान क्रिकेट टीम का महामुकाबला, काशी की छात्राओं ने किया सेलिब्रेट

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। शनिवार को वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में भारत और पाकिस्तान टीम के बीच महामुकाबला होने वाला है। ऐसे में में दोनो देश के साथ विश्वभर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहे इस मैच पर टिकी हुई है। हर कोई इस मैच को अपने - अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रही है। वही वाराणसी की महिलाओ में भी इस महामुकाबले को लेकर उत्साह का माहौल है। 
Vns
युवती भारत क्रिकेट टीम के समर्थन में गीत गाते हुए मैच का इंतजार कर रही है। वही कही युवतियां अपने गालों पर भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थन में तिरंगा और क्रिकेट बैट और बॉल की पेंटिंग कर मैच को सेलिब्रेट कर रही है।
Vns
भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए वाराणसी की युवतियों ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ से प्रार्थना कर रही है। इस मौके पर युवतियों ने भगवान का भजन कर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की कमाना कर रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के सेलिब्रेशन में मुख्य रूप से जानिसार खान, सानिया खान, अनीशा सेठ, निशा विश्वकर्मा, तान्या विश्वकर्मा, प्रियांशु वर्मा, तनु सोनकर, रजनी चौरसिया, हंसिका यादव युवती मौजूद है।
Vns

Share this story