महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने सुनी 43 महिलाओं की फरियाद, समाधान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
वाराणसी। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात, अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी, और जिला प्रोबेशन अधिकारी शुधाकर शरण पाण्डेय ने बुधवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। इस जनसुनवाई में महिला उत्पीड़न से संबंधित 43 प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।
राज्य सरकार की मंशा के अनुसार, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग महिला उत्पीड़न की घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जनसुनवाई का कार्यक्रम चला रहा है। इस क्रम में सर्किट हाउस में आयोजित जनसुनवाई में महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित विधिक समाधान का प्रयास किया गया।
इस जनसुनवाई में कुल 43 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से तीन महिलाओं के प्रार्थना पत्र पर विचार करते हुए समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को वृद्धा और विधवा पेंशन योजनाओं का लाभ तुरंत प्रदान करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी महिला उत्पीड़न के मामलों का त्वरित विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
महिला थानाध्यक्ष सहित जनपद के अन्य अधिकारियों से महिला उत्पीड़न से जुड़ी घटनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई और लंबित मामलों के त्वरित समाधान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में मुख्या रूप से राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात, एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पाण्डेय, जिला दिव्यांगजन अधिकारी रामप्रकाश सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी, डीपीआरवो कार्यालय रेहाना परवीन, चाइल्ड यूनिट से पारुल राय, प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई अनिता चौहान समेत कई अधिकारी व कमर्चारी उपस्थित रहे ।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।