गौशालाओं से समृद्ध होंगी समूह की महिलाएं, पशुधन व दुग्ध विकास मंत्री ने की समीक्षा बैठक, अफसरों को दिए निर्देश
वाराणसी। प्रदेश सरकार के पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान बेसहारा पशुओं के संरक्षण व गो आश्रय स्थलों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। गौशालाओं के जरिये स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा। महिलाएं इससे आय कर आत्मनिर्भर बनेंगी।
मीटिंग में मंत्री ने कहा कि जनपद में संचालित समस्त गोवंश आश्रय स्थलों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ तथा प्रत्येक गौशाला में एक गोकास्ठ मेकिंग मशीन देकर स्वयं सहायता समूह की स्थानीय महिलाओं को सौंपा जाए। इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ ही गौशालाओं की भी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। सभी गौशालाओं में संरक्षित निराश्रित गोवंश की शत प्रतिशत ईयर टैगिंग करने के निर्देश दिए। कहा कि नस्ल सुधार, बछड़ों का बाधियाकरण कराया जाए।
निराश्रित गोवंशों को गौशाला में रखने से पहले उनके रखरखाव का समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गए। सभी गौशालाओं में बारिश से बचाव, पर्याप्त प्रकाश, हरा चारा, भूसे की पर्याप्त उपलब्धता के निर्देश दिए गए। कहा कि गौशालाओं में मृत गोवंश का सम्मान पूर्वक निस्तारण करें। कान्हा गौशाला में अच्छी नस्ल के गायों को संरक्षित करने एवं गाय के गोबर से बायो प्रोडक्ट बनाया जाए। जन्माष्टमी के त्योहार पर प्रत्येक गौशाला में गो पूजन करने और गोवंशों की देखरेख हेतु कार्यरत केयरटेकर का मानदेय बढ़ाने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि आगामी पशुगणना ठीक से कराएं। मुर्गीपालन, बकरी पालन,भेड़ पालन, शूकर पालन के साथ ही विभागीय योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने जनपद में दुग्ध उत्पादन, अंडा उत्पादन को बढ़ाए जाने पर जोर दिया। बैठक के शुरुआत में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने जनपद में पशुधन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति के विषय में विस्तार से जानकारी दी। मीटिंग में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधायक प्रतिनिधिगण,उप दुग्ध शाला विकास अधिकारी, उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारीगण उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।