मतदान के महापर्व में आहुति देने पहुंची महिलाएं लेकिन पहले ही पड़ चुका था वोट

susuwahi

सुसुवाही के संजय महरोत्रा पहुंचे तो लिस्ट से ही गायब था नाम 

वाराणसी। नगर निकाय चुनाव की तमाम तैयारियों और प्रशासन के भारी भरकम दावों की गुरूवार को हवा निकल गई। गुरूवार को मतदान के महापर्व में योगदान के लिए सुसुवाही की तीन महिलाएं जब बूथ पर पहुंची तो पता चला कि उनका वोट तो पहले पड़ चुका है। जबकि इन महिलाओं के पास वोटर कार्ड, आधार कार्ड था। आखिरकार इन महिलाओं को निराश होकर चुनाव व्यवस्था को कोसते हुए घर लौट जाना पड़ा। मतदान के दौरान हुई इस गड़बड़ी के लिए जवाब देनेवाला कोई नही है।

susuwahi

बताया जाता है कि सुसुवाही की लालती देवी नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल स्थित मतदान केंद्र पहुंची तो पता चला कि आपका वोट तो पहले से पड़ गया है। इसके बाद वह हक्का-बक्का रह गईं। इसी तरह मनोरमा पटेल और कुसुम देवी भी सजधज के लिए मतदान के इस यज्ञ में भाग लेने पहुंचीं। लेकिन यहां भी उन दोनों का वोट पहले पड़ चुका था।

इसके अलावा वोट डालने सुसुवाही के संजय महरोत्रा पहुंचे। इनका नाम ही वोटर लिस्ट से गायब था। इसके बाद मतदान केंद्र के बाहर ही संजय ने बीएलओ पर जमकर भड़ास निकाली। कहाकि प्रशासन और बीएलओ की निष्क्रियता के कारण मतदाता सूची से उनका नाम बाहर हो गया। वह आपत्ति दर्ज कराते और रोष व्यक्त करते रहे लेकिन उनकी आवाज नक्कारखाने में तूती की आवाज बनकर रह गई। उन्हें भी घर लौट जाना पड़ा।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story