सिंदूर लगाकर महिलाओं ने मां को किया विदा, मांगा अखंड सौभाग्य का वर, शिवपुर में जयकारे के साथ हुआ प्रतिमा का विसर्जन

shivpur
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। शिवपुर स्थित मिनी स्टेडियम में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के ओर से सोमवार को मां दुर्गा की भावपूर्ण विदाई का आयोजन किया गया। सुबह से ही महिलाएं पंडाल में एकत्रित होने लगीं। सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु और अखंड सौभाग्य की कामना करते हुए मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित किया और उनके सामने सिंदूर से होली खेली। महिलाओं ने अगले वर्ष मां दुर्गा से पुनः आगमन का वचन लेते हुए उन्हें बेटी की तरह विदा किया। 

श्रद्धालु रीना श्रीवास्तव ने बताया कि मां दुर्गा को बेटी के समान विदा किया जाता है। यह दिन हमारे लिए बेहद खास होता है, क्योंकि जैसे बेटी अपने मायके से विदा होती है, वैसे ही मां दुर्गा को भी सिंदूर लगाकर विदा किया जाता है। आरती श्रीवास्तव और आभा श्रीवास्तव ने कहा कि धार्मिक मान्यता के अनुसार, नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा ससुराल से मायके आती हैं, इसलिए विदाई के वक्त उन्हें बेटी की तरह विदा किया जाता है।

shivpur

विदाई के इस भावुक पल में श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं, लेकिन सभी को इस बात की खुशी थी कि मां दुर्गा अगले वर्ष फिर से आएंगी। इसके बाद विधिपूर्वक पूजा और आरती के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन ढोल-नगाड़ों और जयकारों के बीच शिवपुर के राम भट्ट तालाब में किया गया। 

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सुशांत जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष जयंत गुप्ता, मंत्री राकेश गुप्ता, संगठन मंत्री रोहित केसरी, अमित जायसवाल, समिति के अन्य सदस्य और सैकड़ों की संख्या में स्त्री, पुरुष, और बच्चे विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story