प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय जा रहे महिलाओं-पुरुषों को पुलिस ने रोका, चार लोगों को जाने की मिली अनुमति, विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने समाधान का दिलाया भरोसा

वाराणसी। भेलूपुर क्षेत्र के रविंद्रपुरी जवाहर नगर स्थित प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय में शुक्रवार को विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने काशीवासियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। दुर्गाकुंड के घसियारी टोला में शराब की दुकान और नाइट मार्केट का मामला भी विधायक के सामने पहुंचा। शराब दुकान के विरोध में जा रहे महिलाओं और पुरुषों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया था। अंततः चार लोगों को जाने की अनुमति मिली। विधायक ने दोनों मामलों में सकारात्मक रूख अपनाते हुए समाधान का भरोसा दिलाया।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से घसियारी टोला क्षेत्र में शराब की दुकान खोले जाने की चर्चा के बाद स्थानीय महिलाओं में आक्रोश फैल गया था। महिलाओं ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया था, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई थी और भारी पुलिस बल बुलाना पड़ा। शुक्रवार को सैकड़ों महिलाएं और पुरुष विधायक से मिलने के लिए प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय की ओर बढ़े, लेकिन पुलिस ने गुरुधाम चौराहे पर उन्हें रोक दिया और बैरिकेडिंग कर दी गई। इस दौरान महिलाओं और पुलिस के बीच तीखी बहस भी हुई। बाद में चार प्रतिनिधियों को कार्यालय भेजा गया, जहां उन्होंने विधायक से मिलकर शराब ठेके को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। विधायक ने आश्वासन दिया कि उनकी बातों को गंभीरता से लिया जाएगा और इस पर शीघ्र विचार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी ओर, राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन की ओर से अभिषेक निगम अपने साथियों के साथ पहुंचे। उन्होंने चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे प्रधानमंत्री ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत विकसित नाइट मार्केट के संचालन को लेकर शिकायत की। उनका आरोप था कि यह बाजार फेरी-पटरी व्यवसायियों के लिए बनना था, लेकिन इसे पूंजीपतियों को आवंटित कर दिया गया। संगठन का कहना है कि इससे छोटे व्यवसायियों को न केवल नुकसान हुआ बल्कि काशी के प्रवेश द्वार पर मांसाहारी रेस्टोरेंट और अवैध गतिविधियां शुरू हो गईं, जो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सोच के विपरीत हैं। उन्होंने इंग्लिशिया लाइन और लंका क्षेत्र के प्रभावित फेरी-पटरी व्यवसायियों को भी न्याय दिलाने की मांग की। विधायक ने इन शिकायतों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए समाधान का भरोसा दिलाया।