वाराणसी में घर में मिला महिला का कंकाल, एक साल पहले मौत, बेटियों ने नहीं किया अंतिम संस्कार

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका थाना के सामने घाट मदरवां स्थित एक मकान में महिला का कंकाल मिला। इससे सनसनी फैल गई। पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि महिला की मौत एक साल पहले ही हो गई थी, लेकिन दो बेटियों ने अंतिम संस्कार नहीं किया। शव को एक कमरे में बंदकर रखा था। सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। 

vns

लंका थाना के सामनेघाट मदरवा निवासी ऊषा त्रिपाठी (52 वर्ष) की लंबी बीमारी के बाद दिसंबर 2022 में मौत हो गई थी। उनके पति दो साल पहले ही घर छोड़कर चले गए और पत्नी की मौत के बाद भी घर नहीं आए। उनकी दो बेटियां पल्लवी त्रिपाठी (27) और वैश्विक त्रिपाठी (18) ने मां की मौत के बाद शव का अंतिम संस्कार भी नहीं कराया और शव को कमरे में बंदकर रख दिया। 

vns

पिछले एक सप्ताह से दोनों घर से नहीं निकल रही थीं और घर का दरवाजा बंद था। इस पर पड़ोसियों को शक हुआ। पड़ोसियों ने घर का दरवाजा काफी देर खटखटाया, लेकिन नहीं खुला। इस पर लंका पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। काफी देर खटखटाने के बाद जब मकान का दरबाजा नहीं खुला तो पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। एक कमरे में जाकर देखा तो कंकाल पड़ा था। वहीं दोनों बेटियां भी एक कमरे में बैठी मिलीं। सूचना के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों युवतियों को अभरिक्षा में ले लिया है। वहीं घटना की छानबीन की जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story