दुर्गाकुंड मंदिर में महिला की चेन चोरी, भीड़ का फायदा उठाकर दक्षिण भारतीय महिला से उचक्कागिरी, सीसीटीवी खंगालने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

loot
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। एक ओर जहां सरकार काशी को पर्यटन का केंद्र बनाने पर तुली हुई है। वहीं दूसरी ओर चोर उचक्के काशी की गरिमा को कम करने में लगे हुए हैं। इसी बीच भेलूपुर थाना अंतर्गत दुर्गाकुंड मंदिर में दर्शन करने आई महिला का सोने का चैन उचक्कों ने पार कर दिया। जिसकी भनक लगते ही महिला ने पास में ही दुर्गाकुंड चौकी पर इसकी शिकायत की। महिला दक्षिण भारत से काशी भ्रमण पर आई हुई थी। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि भीड़ का फायदा उठाकर यहां ऐसी घटनाएं आए दिन होती रही हैं। उचक्कों ने भीड़ का फायदा उठाकर महिला के गले से सोने की चैन छीनी और फरार हो गये। वहीं दर्शन पूजन के बाद गले से महिलाओं ने चेन गायब देखकर दुर्गाकुंड पुलिस चौकी पर पहुंचकर इस बाबत सूचना दी। महिला के साथ चौकी से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मन्दिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, लेकिन मन्दिर में भीड़भाड़ अधिक होने की वजह से उनको मंदिर में कुछ दिखा नहीं।

चेन गायब होने वाली पीड़‍ित महिला ने बताया कि मन्दिर में दर्शन पूजन के दौरान पीछे से किसी ने धक्का दिया और गले से चेन नोच लिया। उन्होंने बताया कि गायब चेन की कीमत करीब दो लाख रुपए है। दुर्गाकुंड मन्दिर में पुलिसकर्मी और सुरक्षा गार्डों के नदारद होने के कारण आए दिन दर्शनार्थियों का चेन पर्स और मोबाइल गायब होता रहता है। भेलूपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला के शिकायत के आधार पर टीम को लगाया गया हैं। उचक्कों के खिलाफ कार्रवाई होगी। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बढाई जाएगी।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story