सामनेघाट में गंगा में बोरे में बंधा मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट इलाके में शुक्रवार देर शाम गंगा में 55 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। शव बालू से भरे बोरे में बंधा हुआ था और महिला के दोनों हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय लोगों की सूचना पर नगवा चौकी प्रभारी शिवाकर मिश्रा मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी के अनुसार शव कुछ दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और ऐसा लगता है कि अंतिम संस्कार के बाद उसे जल से समर्पित किया गया हो, लेकिन हाथ-पैर बंधे होने के कारण मामला संदिग्ध हो गया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this story