युवती निकली शातिर चोर, बीएचयू सेंट्रल लाइब्रेरी से चुराती थी विद्यार्थियों के लैपटॉप और टैबलेट, रंगे हाथ पकड़ी गई
वाराणसी। बीएचयू की सेंट्रल लाइब्रेरी में लैपटॉप और टैबलेट चोरी के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक युवती को गिरफ्तार किया। युवती की पहचान भेलूपुर थाना क्षेत्र की विश्वनाथपुरी कॉलोनी निवासी विभा यादव के रूप में हुई है। उसके पास से चोरी का एक लैपटॉप और एक टैबलेट बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, विभा यादव की बहन पूर्व में बीएचयू की छात्रा रही है। विभा उसी के पुराने आईडी कार्ड का उपयोग कर लाइब्रेरी में प्रवेश करती थी और छात्रों के लैपटॉप तथा टैबलेट चुरा लेती थी। लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र ने बताया कि लाइब्रेरी के लाइब्रेरियन डॉ. देवेंद्र कुमार सिंह ने तीन-चार दिनों से हो रही चोरियों की शिकायत दर्ज कराई थी।
डॉ. देवेंद्र ने जानकारी दी कि लाइब्रेरी में चोरी करते हुए युवती को रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने दो दिन पहले भी एक टैबलेट चुराया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस घटना के बाद बीएचयू प्रशासन ने लाइब्रेरी में सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। चीफ प्राक्टर शिवप्रकाश सिंह ने कहा कि अब सभी छात्रों और छात्राओं की आईडी कार्ड की सख्ती से जांच की जाएगी और प्रवेश से पहले उनकी चेकिंग होगी। विभा यादव के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।