पैसे को लेकर हुआ विवाद तो सफाईकर्मी ने लिव-इन में रहने वाली महिला को उतार दिया मौत के घाट, शव को बोरे में भरकर कूड़े में फेंका

Varanasi Crime
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कैंट थाना अंतर्गत दीनदयाल अस्पताल के पास बोरे में मिले महिला के शव मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने महिला की शिनाख्त करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा एसीपी कैंट विदूष सक्सेना ने किया। पुलिस उसके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। 

घटना का खुलासा करते हुए एसीपी ने बताया कि 1 जून को दीनदयाल पार्क के पास एक महिला का शव बोरे में पैक अवस्था में कूड़े में मिला था। बाद में उसकी शिनाख्त थाना शिवपुर अंतर्गत सरस्वान की रहने वाली शुभावती देवी (48 वर्ष) के तौर पर हुई। जो कि भीख मांगने का काम करती थी। 

बताया कि बीते 5 वर्षों से वह पक्की बाजार के रहने वाले सफाईकर्मी सोमनाथ उर्फ़ कल्लू के साथ लिवइन में रहती थी। बीते 1 जून को दोनों में पैसे को लेकर कुछ झड़प हुई, इस दौरान दोनों में धक्कामुक्की भी हुई। जिसमें महिला की किसी वस्तु से चोट लगने से मौत की आशंका है। इसके आरोपी ने पुलिस में पकड़े जाने के डर से शव को बांधकर बोरे में भरकर दीनदयाल अस्पताल के पास कूड़े में फेंक दिया। पुलिस ने उसे सीसीटीवी के माध्यम से गिरफ्तार कर लिया। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story