बंद रेलवे फाटक पर महिला की ट्रेन से कटकर मौत, नही हो सकी पहचान
May 12, 2023, 21:36 IST

बीएलडब्लू प्रशासनिक भवन के सामने हुई घटना
वाराणसी। मंडुआडीह क्षेत्र के बीएलडब्लू प्रशासनिक भवन के सामने बन्द रेलवे फाटक पर शुक्रवार की शाम अज्ञात महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार महिला गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई है। उसका शरीर कमर के पास से दो टुकड़ों में बंट गया था। आसपास के लोगों की सूचना पर बीएलडब्लू चौकी इंचार्ज अनुराग मिश्रा सहयोगियों के साथ पहुंचे।
उन्होंने शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन कोई पहचान नही सका। फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को बरेका के सेंट्रल हॉस्पिटल की मर्चरी में रखवा दिया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।