महिला की संदिग्ध हालत में मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के छित्तूपुर मोहल्ले में ममता पटेल (25) की गुरुवार की रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। विवाहिता की मौत की सूचना पर पहुंचे पिता रामजी पटेल ने दामाद मुकेश पटेल, उसके दो बड़े भाई, श्वसुर विश्वम्भरनाथ के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रोहनिया थाना क्षेत्र के काशीपुर के रामजी पटेल की बेटी ममता की छित्तूपुर के मुकेश से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद ससुरालवाले दहेज के लिए ममता को प्रताड़ित करते थे। मुकेश ने गुरुवार की रात श्वसुर रामजी को फोन कर बताया कि ममता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।

इसके बाद पिता परिजनों के साथ छित्तूपुर पहुंचे। इस दौरान पुलिस भी पहुंच गई। आरोप है कि ससुरालवालों ने उनके पहुंचने से पहले ही शव को फंदे से उतारकर बिस्तर पर रख दिया था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

Share this story