कादीपुर स्टेशन के पास महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान
May 5, 2023, 20:44 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर रेलवे स्टेशन के उत्तर करीब 45 वर्षीया युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।
मिली जानकारी के अनुसार सारनाथ के बड़वापुर गांव के हरिंदर पाल की पत्नी राजकुमारी ने कादीपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 300 मीटर दूर सुबह सात बजे कादीपुर से रजवाड़ी की ओर जा रही ट्रेन के सामने कूद गई। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। कुछ देर बाद उन्हें महिला के शव मिलने की सूचना मिली तो पहुंचे और उसकी पहचान की। घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

