वाराणसी एयरपोर्ट पर बच्चा चोर महिला गिरफ्तार, अकासा एयरलाइन्स कर्मियों से बोली – अस्पताल से 50 हजार में खरीदा है...

VARANASI AIRPORT
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कर्मचारियों ने एक बच्चा चोर महिला को पकड़ा। अकासा एयरलाइन्स के स्टाफ ने महिला की एक्टिविटी देखकर उसे रोका। वह नवजात को लेकर एयरपोर्ट पर पहुंची थी। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह मुग़लसराय के एक हॉस्पिटल से बच्चा लेकर आई है। उसने इसके एवज में 50 हजार रुपए भी दिए हैं। 

एयरलाइन्स के कर्मियों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला व उसके साथी को हिरासत में लिया और पुछ्ताछ की।  महिला ने बताया कि वह बेंगलोर जा रही थी। महिला ने बताया कि वह उक्त बच्चे को मुग़लसराय के एक प्राइवेट अस्पताल से खरीद कर लाई है। पुलिस ने महिला के खिलाफ FIR दर्ज किया है। 

आकासा एयरलाइंस के विमान से बेंगलुरु जाने के लिए एक महिला और एक युवक चेकिंग स्पॉट पर पहुंचे। एयरलाइंस के कर्मचारी चेक करने लगे तो उनके दस्तावेज में महिला और पुरुष की जाति अलग थी। इसके अलावा महिला की गोद में जो बच्चा था, वो 4 से 5 दिन का था। महिला उसे बोतल से दूध पिला रही थी। जिसके बाद एयरलाइन्स कर्मियों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस बुलाया। 

फूलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि रामनगर थाना अंतर्गत सूजाबाद निवासी महिला 7 बजकर 45 मिनट पर वाराणसी से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट पकड़ने वाली थी। उसके पास एक बच्चा था। एयरलाइंस कर्मियों को संदेह हुआ तो उन्होंने हमें सूचना दी। महिला से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया वह सूजाबाद की रहने वाली है और बच्चा चोरी का है। नवजात को वह मुगलसराय स्थित एक निजी अस्पताल से 50 हजार रुपए में खरीदकर लाई है।

डीसीपी गोमती जोन मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि एयरपोर्ट पर एक महिला और युवक को पकड़ा गया है। महिला के पास जो बच्चा है वह चोरी का है। जिसे वह मैसूर में रहने वाली अपनी देवरानी के लिए लेकर जा रही थी। पूछताछ के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story