ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक होगी या नहीं? कल होगी सुनवाई
वहीं हिन्दुओं की मांग के बाद अंजुमन इंतेजामिया ने भी कहा है कि यदि हिंदू पक्ष को रिपोर्ट मेल के जरिए दी जाती है, तो उसे हमें भी मेल पर उपलब्ध कराएं। साथ ही हिंदू पक्ष सर्वप्रथम इसे गुप्त रखने की शपथ ले।
बता दें कि जिला न्यायालय के आदेश पर ज्ञानवापी परिसर में 100 दिन तक भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण की टीम ने सर्वे किया था। ASI ने कोर्ट में बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट पेश की है। साथ ही लार्ड आदि विश्वेश्वर मामले में हाईकोर्ट ने सर्वे करने का आदेश दिया था। इस रिपोर्ट को कोर्ट में पेश करने के लिए ASI ने कोर्ट से समय मांगा था। इस पर भी बुधवार को सुनवाई होनी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।