‘बीजेपी को 150 सीटों पर रोक देंगे’ कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बताया लोकसभा चुनाव का मास्टर प्लान

congress news
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस नेता ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जीत का फ़ॉर्मूला बताते हुए कहा कि बीजेपी को 150 सीटों पर रोक देंगे। बीजेपी ने देश में 41 सालों में बेरोज़गारी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है। 

प्रमोद तिवारी ने कहा कि अलग अलग चुनाव लड़ने से हमारा वोट बिखर जाता था। जिसका लाभ बीजेपी को मिलता था और वह जीत जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा नही होगा। इस बार इंडिया गठबंधन रणनीति के तहत चुनाव लड़ने जा रही है। 55% वोट प्राप्त करने की रणनीति बन चुकी है और बीजेपी इस बार 150 से नीचे आ जाएगी।
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि 41 साल में बेरोज़गारी अपने रिकॉर्ड स्तर पर है और पिछले दस सालों में महिलाओं के खिलाफ अपराध में भी रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है। अयोध्या में होने जा रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को बीजेपी का लोकसभा चुनाव से पहले राजनैतिक अभियान बताया। प्रमोद तिवारी कांग्रेस के संवाद कार्यशाला में शिरकत करने के लिए वाराणसी पहुंचे थे।

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story