‘बीजेपी को 150 सीटों पर रोक देंगे’ कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बताया लोकसभा चुनाव का मास्टर प्लान
प्रमोद तिवारी ने कहा कि अलग अलग चुनाव लड़ने से हमारा वोट बिखर जाता था। जिसका लाभ बीजेपी को मिलता था और वह जीत जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा नही होगा। इस बार इंडिया गठबंधन रणनीति के तहत चुनाव लड़ने जा रही है। 55% वोट प्राप्त करने की रणनीति बन चुकी है और बीजेपी इस बार 150 से नीचे आ जाएगी।
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि 41 साल में बेरोज़गारी अपने रिकॉर्ड स्तर पर है और पिछले दस सालों में महिलाओं के खिलाफ अपराध में भी रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है। अयोध्या में होने जा रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को बीजेपी का लोकसभा चुनाव से पहले राजनैतिक अभियान बताया। प्रमोद तिवारी कांग्रेस के संवाद कार्यशाला में शिरकत करने के लिए वाराणसी पहुंचे थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।