पत्नी पीने लगी शराब और सिगरेट, पति को नहीं आया रास तो दे दी जान, एक साल पहले की थी शादी, अब चुनी मौत
जानकारी के मुताबिक, मऊ के एक विद्यालय में स्पोर्ट्स टीचर के पद पर कार्यरत शिवम श्रीवास्तव चांदमारी के खुशहाल नगर कॉलोनी में किराये पर रहते थे। एक साल पहले ही उन्होंने अपने पसंद की लड़की से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से दोनों में आए दिन खटपट होती रहती थी।
मृतक शिवम के पिता जयप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि विवाह के कुछ ही दिन बाद उनकी बहू घर में शराब और सिगरेट पीने लगी। शिवम के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगी, जिसके वजह से शिवम दुखी रहते थे। वह अक्सर पुलिस से झूठी शिकायत कर शिवम को परेशान किया करती थी। शनिवार को भी उसने पुलिस से शिकायत कर शिवम को थाने पर बुलवाया था। पुलिस ने आपसी समझौते के बाद शिवम को छोड़ दिया था।
पिता ने आगे बताया कि घर आने के बाद विवाहिता ने अपनी बहन व बहनोई को घर बुलाया और फिर से उसके घर के सभी लोग साथ मिलकर मेरे बेटे से लड़ाई-झगड़ा करने लगे। इसके बाद शिवम ने परेशान होकर रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।